बुधवार, 8 जून 2016

Art and craft Training. ...

Ankesh Mahipal: शासकीय नवीन प्राथमिक शाला केसरा ( दानीपारा ) में बच्चों को आर्ट एवं क्राफ्ट प्रशिक्षण दिया जा रहा है।ग्रीष्मकाल में बच्चों को मध्यान्ह भोजन के पूर्व कबाड़ से जुगाड़ द्वारा विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प, कागज कला,कोलाज, पेपर रंगोली, पेंटिंग, मुखौटा निर्माण, टेनग्राम से आकृति निर्माण, पेपर प्लेट आर्ट, थर्माकोल से डायनासोर, आक्टोपस, पेंग्विन आदि का माडल निर्माण सीखाया जा रहा है।   बच्चों को यह प्रशिक्षण शिक्षक अनकेश्वर प्रसाद महिपाल द्वारा दिया जा रहा है।शिक्षक ने बताया कि बच्चों के द्वारा एकत्र वेस्ट मटेरियल (कबाड़) से शिक्षण अधिगम सामग्री ( टी. एल. एम.) का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसका शिक्षण के दौरान अध्यापन कार्य को रूचिकर बनाने के लिए प्रयोग किया जाएगा। बच्चे कला शिक्षण के लिए उत्सुक देखें जा रहे हैं।इस आयोजन
से बच्चों में कला में निखार के साथ साथ मानसिक विकास भी होगा।इसके अलावा शाला में ज्ञानवर्धक और रचनात्मक क्रियाकलाप भी सीखाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

SOME USEFUL WEBSITES ONLINE EDUCATIONAL SUPPORT

👌SOME USEFUL  WEBSITES  ONLINE EDUCATIONAL SUPPORT_* www.khanacademy.org www.academicearths.org www.coursera.com www.edx.org www.ope...