*�� आज की उन्नयन चर्चा (1)*
*�� विषय - कक्षा टोकन व्यवस्था*
⚡ अधिकांश देखा जाता है कि बच्चे पानी पीने, 1 न0, 2 न0 के बहाने समूह में कक्षा छोड़ने का प्रयत्न करते रहते हैं एवं पहले हम-पहले हम जायेंगे की भी भावना पर्याप्त रूप से देखने को मिलती है। जिससे शिक्षण कार्य के मध्य में अवरोध उत्प्न्न होता है।
.
⚡इस समस्या को देखेते हुए कक्षा में 2 टोकन ( 1 बालिका - 1 बालक ) की व्यवस्था की जाये, नियत स्थान पर रखकर बच्चो को अपने टोकन ले जाने को कहें एवं एक निर्धारित समय ( अनुमानतः 5 मिनट ) देते हुए पुनः टोकन को नियत स्थान पर रखवाएं।
⚡ इस व्यवस्था सम्भवतः शिक्षण संवाद के मध्य में अवरोध उत्प्न्न नही होगा एवं चुपचाप एक एक बच्चा स्वतः उठकर चला जायेगा।
�� उक्त सम्बन्ध में अपने सुझाव प्रस्तुत करें ����
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें